junior engineer arrest for 15 thousand rupees bribe<br /><br /><br />आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बिजली का बिल संशोधन करने के नाम पर एक उपभोक्ता से 15 हजार रुपये की घूस लेते विद्युत उपकेंद्र पर तैनात जेई छोटेलाल राम को एंटी करप्शन की टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया। पकड़े गए जेई के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। <br />