Surprise Me!

स्ट्रीट डांसर 3D की शूटिंग पूरी

2019-07-27 578 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. वरुण धवन - श्रद्धा कपूर की डांस बेस्ड फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म के लीड एक्टर वरुण वरुण फिल्म के को-स्टार्स से दूर होने पर भावुक हो गए। अपनी भावनाओं काे उन्होंने साेशल मीडिया पर शेयर किया। स्ट्रीट डांसर का डायरेक्शन रेमो डिसूजा ने किया है।  वरुण ने रैप अप की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। गौरतलब है कि स्ट्रीट डांसर 3डी अगले साल 24 जनवरी को रिलीज होगी है।  </p>

Buy Now on CodeCanyon