Prime Minister Narendra Modi on Sunday in his Mann ki Baat radio address, lauded the successful launch of Chandrayaan-2, saying he hoped that the mission will inspire the Indian youth towards science and innovation.<br /><br />पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने चंद्रयान-2, जलनीति, अमरनाथ यात्रा समेत कई मुद्दों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने देश के स्टूडेंट्स को एक क्विज की जानकारी दी।