Surprise Me!

देखिए जब ग्रामीणाों ने युवकों को मुर्गा बनाकर पीटा, जानिए वायरल वीडियो की वजह

2019-07-29 14 Dailymotion

rajasthan/four-accused-of-molestation-beaten-by-villagers-in-sikar-video-viral<br /><br /><br />सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में चार युवकों को मुर्गा बनाकर पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। युवकों पर एक युवती से छेड़छाड़ का आरोप है। मामला सीकर जिले में स्थित जीणमाता धाम का है। सीकर सदर थानाअधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि 5 दिन पहले दिन एक परिवार जीणमाता आया था। इसी दौरान एक लड़की को छेड़छाड़ हुई। छेड़छाड़ के आरोपी चारों युवक वहां से भाग गए। इस घटना के बारे में जब लड़की ने ग्रामीणों को बताया तो ग्रामीणों ने चारों युवकों का पीछा किया और सीकर सदर थाना इलाके के गांव आंतरी में उन्हें पकड़ लिया। <br /><br />इसके बाद चारों को मुर्गा बनाकर मारपीट की और पुलिस को सूचना दी। सदर थाना पुलिस ने चारों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। युवकों को मुर्गा बनाने और उनसे मारपीट करने की घटना का किसी मोबाइल पर वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। <br /><br />

Buy Now on CodeCanyon