a-young-man-drowned-in-ram-sagar-dam-dholpur<br /><br /><br />धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के रामसागर बांध में मछलियों की रखवाली कर रहे 20 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक रामसागर बांध में मछली पालन ठेकेदार के यहां चौकीदारी का काम करता था। <br /><br />स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से युवक के शव को बाहर निकालकर बाड़ी सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले के जांच अधिकारी भागचंद के मुताबिक 20 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र रामकतिया गुर्जर निवासी जवार पुरा थाना बसईडांग रामसागर बांध में मछली पालन ठेकेदार के यहां चौकीदारी का काम करता था। <br /><br />