Surprise Me!

बायजू ऐप के फाउंडर रवींद्रन देश के नए अरबपति

2019-07-29 2,059 Dailymotion

<p>ऑनलाइन एजुकेशन ऐप बायजू के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन अब देश के नए अरबपति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कंपनी थिंक एंड लर्न ने इस महीने 15 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाई थी। इसके बाद कंपनी की वैल्यूएशन 39 हजार करोड़ रुपए हो गई है। पेशे से टीचर रहे रविंद्रन ने थिंक एंड लर्न कंपनी की स्थापना 2011 में की थी। 2015 में उन्होंने लर्निंग ऐप बायजू लॉन्च की किया था। </p>

Buy Now on CodeCanyon