Surprise Me!

डाक्टरों ने मरीज के पेट में छोड़ा डेढ़ फीट लंबा तार

2019-07-30 1 Dailymotion

<p>रायपुर. दाऊ कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी (डीकेएस) अस्पताल के डाक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान डेढ़ फीट लंबा तार मरीज के पेट में ही छोड़ दिया। जिसके चलते उसकी जान आफत में पड़ गई। दो महीने तक दर्द से तड़पने के बाद जब एक निजी डाक्टर के कहने पर मरीज ने एक्स-रे करवाया तब पेट में तार दिखा। घबराए हुए मरीज के परिजन दोबारा डीकेएस आए। डाक्टरों ने यहां सर्जरी नहीं हो सकेगी कहकर उसी हालत में मरीज को अंबेडकर अस्पताल भिजवाया। अंबेडकर अस्पताल के डाक्टर भी तार नहीं निकाल सके। प्राइवेट अस्पताल में सर्जरी कर तार बाहर निकाला गया। </p>

Buy Now on CodeCanyon