Surprise Me!

वडोदरा में 16 घंटे में 51 सेमी बारिश

2019-08-01 2,077 Dailymotion

<p>वडोदरा/नई दिल्ली. देशभर में भारी बारिश का दौर जारी है। वडोदरा में बुधवार को 16 घंटे में 20 इंच (50.8 सेमी) बारिश होने से बाढ़ जैसे हालात बन गए। शहर में बारिश का सालाना कोटा 96.5 सेमी (965 मिमी) है। यानी सालभर के कोटे का आधा पानी महज कुछ घंटों में बरस गया। इसमें से 28.6 सेमी (286 मिमी) बारिश आखिरी के 4 घंटों में रिकॉर्ड की गई। एनडीआररएफ की टीम ने एक हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।</p>

Buy Now on CodeCanyon