Surprise Me!

जब बिग बी का हुआ था पुनर्जन्म

2019-08-02 1,227 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. अमिताभ बच्चन के पुनर्जन्म के बाद का रेयर वीडियो सामने आया है। यह वीडियो अमिताभ के बिगेस्ट फैन मोसेस सापिर ने शेयर किया है। ब्रीचकैंडी हॉस्पिटल से घर वापसी के समय बिग बी भावुक हो गए थे। घर आकर उन्होंने पिता हरिवंश राय और मां तेजी बच्चन के पैर छूकर गले लगाया था। दूरदर्शन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने फैन्स का शुक्रिया किया था। गौरतलब है कि 26 जुलाई 1982 को बैंगलुरु में कुली के सेट पर घायल हो गए थे। घटना के चौथे दिन अमिताभ कोमा में चले गए तब डॉक्टर्स ने उन्हें मुंबई शिफ्ट किया था। 2 अगस्त को जब बिग बी खतरे से बाहर आए तब से हर साल दूसरा जन्मदिन मनाते हैं। इसी दिन को बिग बी के फैन्स वर्ल्ड फैन्स डे के नाम से भी सेलिब्रेट करते हैं। </p>

Buy Now on CodeCanyon