Senior Pracharak of Rashtriya Swayamsevak Sangh Kumar Indresh has urged to hoist the tri-color in PoK and CoK. He directed US to not interfare in Kashmir as this is bilateral issue between India and Pakistan. <br /> <br />आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक कुमार इंद्रेश ने कहा है कि पीओके और सीओके में तिरंगा फहराया जाना चाहिए। साथ ही कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका को खरी-खरी सुनाई है। भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि तीन तलाक बिल से मुस्लिम महिलाओं को आजादी दी गई।