Surprise Me!

कोटा, पाली व सिरोही में बरसे मेघ, माउंट आबू में छाई धुंध

2019-08-04 1,079 Dailymotion

<p>जयपुर। प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। कोटा, पाली व सिरोही जिलों में बारिश हुई। माउंटआबू में सुबह आठ बजे तक 17 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। कोटा में दोपहर बाद आई तेज बारिश से सड़कों पर पारी भर गया। वहीं पाली के बाली में नाना नदी में पानी की अच्छी आवक हुई। जलदाय विभाग के भंवर लाल पिंडेल ने बताया कि इससे जवाई बांध में रविवार सुबह जल स्तर 8.60 फीट हो गया। यह बांध इस मौसम में पूरा खाली हो गया था। पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में हल्की बरसात हुई। सबसे अधिक बारिश सीकर जिले में 53.0 मिमी हुई। बारिश से राज्य में तापमान में भी बढ़ोतरी नहीं हुई है। बीती रात सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 28.3 डिग्री रहा। शनिवार को दिन में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 38.9 डिग्री रहा। कहीं तापमान 40 को टच नहीं कर पाया।</p>

Buy Now on CodeCanyon