<br />mahant ramdas reaction on end of article 370 from jammu and kashmir<br /><br />अयोध्या। जम्मू कश्मीर में धारा 370 आर्टिकल 35a हटाने के बाद अयोध्या से संतों महंतों की प्रतिक्रिया सामने आई है। राम मंदिर मामले के हिंदू पक्षकार महंत रामदास ने कहा कि यह बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का यह बहुत ही स्वागत योग्य कदम है। केंद्र सरकार के इस साहसिक कदम के बाद कश्मीर में जनजीवन फिर से बहाल हो जाएगा।<br />