Surprise Me!

एक साल से अस्पताल में मौत से जूझ रहा 18 साल का एथलीट चैम्पियन अंश यादव, लाइलाज है बीमारी

2019-08-06 1 Dailymotion

Etawah: athlete Ansh Yadav suffering from Brain Hemorrhage, Watch video<br /><br /><br />इटावा। यूपी में इटावा जनपद के जसवंतनगर तहसील का रहने वाला स्टेट एथलीट चैंपियन अंश यादव इन दिनों मौत से जूझ रहा है। उसका दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, उसे जी बी सिंड्रोम नामक घातक बीमारी है। जिसकी वजह से वह पिछले एक साल से मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती है। अंश यादव की उम्र 18 साल है। पैसों के अभाव में उसका बेहतर इलाज नहीं हो पा रहा है।<br />संवाददाता के अनुसार, डॉक्टरों ने अंश यादव को वेंटिलेटर पर रखा है। यानी, इस समय वह मौत से जूझ रहा है। उसके इलाज के लिए अंश के पिता आज तक एक करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं।

Buy Now on CodeCanyon