Surprise Me!

गोंडा: कक्षा 5 के छात्रा की TC पर स्कूल ने लिखा 'चरित्रहीन', जानिए क्या है मामला

2019-08-06 113 Dailymotion

A govt school allegedly certified 9-yr-old student of standard 5th as 'characterless' in Transfer Certificate<br /><br /><br />गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में कक्षा 5 के एक बच्चे को सरकारी स्कूल से निकाल दिया गया। इतना ही नहीं छात्र को निकालने के बाद उसकी टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) पर चरित्रहीन लिख दिया। परिजनों ने बताया की शिक्षकों ने मासूम को मारा पीटा और जब इसकी शिकायत की गई तो उनके बच्चे को टीसी थमा दी गई। टीसी पर बच्चे का भविष्य भी लिख दिया गया। छात्र के परिजन अब इस बात से परेशान हैं कि चरित्रहीन वाले प्रमाणपत्र से छात्र को किसी अन्य स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा।<br />

Buy Now on CodeCanyon