The day when Sushma Swaraj roared inside parliament and said yes we are secular because we want 370 to get abolished <br /><br /><br />नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वह ऐसी यादें छोड़कर गई हैं कि उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। सुषमा को एक ऐसे नेता के तौर पर जाना जाता है जो जब कभी भी सदन में बोलतीं तो विपक्षियों की बोलती बंद हो जाती। इसी तरह का एक वाकया 11 जून 1996 का है जब सुषमा ने लोकसभा में आर्टिकल 370 का जिक्र किया था। आर्टिकल 370 बीजेपी की कद्दावर नेता सुषमा का भी एक सपना था और आखिरी ट्वीट में भी उन्होंने इसका जिक्र किया था। सुषमा ने बीजेपी पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगाने वालों का जवाब दिया था।