<p>गैजेट डेस्क. ऑस्ट्रेलिया की स्टार्टअप कंपनी इलेक्ट्रो ऐरो ने एक खास तरह की जेट स्की वेवफ्लायर तैयार की है। यह दिखने में तो आम जेट स्की की तरह है लेकिन या पानी पर नहीं बल्कि पानी की सतह से काफी ऊंचाई पर चलता है। कंपनी का कहना है कि यह दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक हाइड्रोफॉयल पर्सनल वॉटरक्रॉप्ट है, यह पारंपरिक जेट स्की की तुलना में काफी हल्का और शांत है साथ ही अधिक एनर्जी एफिशियंट भी है। कंपनी ने फिलहाल इसके प्रोटोटाइप मॉडल तैयार किया है जिसपर काम किया जा रहा है।</p> <br /> <br /><p> </p> <br /> <br />