man second marriage after gives triple talaq to wife for dowry<br /><br /><br />आगरा। तीन तलाक पर कानून बनने के बावजूद ऐसे मामलों में कमी नहीं आ रही है। ताजनगरी आगरा में दूसरा तीन तलाक का मामला आया है। यहां कोर्ट परिसर के बाहर ही पति ने पत्नी को तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया। जानकारी के मुताबिक, आगरा के मंटोला के रहने वाले आफाक ने 5 लाख की मांग पूरी नहीं होने की वजह से पत्नी को तीन तलाक देकर दूसरा निकाह कर लिया। पीड़ित ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है। एसपी सिटी ने बताया कि महिला की तहरीर पर थाना न्यू आगरा में मुकदमा लिखा लिया गया है और इसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।<br />