काम में अगर संघर्ष शब्द आ जाता है, तो फिर काम करने का मजा खत्म हो जाता है। यह शब्द सहानुभूति का अहसास कराता है और आदमी को आलसी बनाता है। बॉलीवुड कॉमेडी स्टार राजपाल यादव ने कुछ इस तरह अपने एक्सपीरियंस शेयर किए। वह गोरखपुर में ऑर्गनाइज एक प्रोग्राम में बतौर चीफ गेस्ट शिरकत करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि मैं रोज सुबह उठता हूं, अपने आपको पांच बार आई लव यू बोलता हूं, फिर उसके बाद सोचता हूं कि आज क्या नया सीखूंगा, क्या कर सकता हूं। राजपाल ने बताया कि एवरीडे इज बिगनिंग डे फॉर मी। रात में जब सोता हूं तो यह सोचकर सोता हूं कि क्या पता कल आंख खुलेगी या नहीं। वीडियो में सुनिए राजपाल यादव की अनोखी फिलॉसफी। <br /><br />Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol<br />Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm