कानपुुुर जू में शुक्रवार को राजा साहब( बब्बर शेर अजय व शेरनी नंदिनी) की बेटी व बेटे का पहली बार फोटो सेशन कराया गया। करीब साड़े तीन महीने के बाद इन्हें प्रेस <br />के फोटो सेशन के लिए लाया गया. जू डायरेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि 23 अक्टूबर को नंदिनी ने इन्हें जन्म दिया था. सुबह चमकदार धूप में जब बाड़े के <br />बाहर निकाला गया तो बालीबाल लेकर इन दोनो ने मस्ती शुरू कर दी. कभी टायर के बीच उछल कूद मचाते तो कभी मचान जाकर आसपास का नजारा लेते. इन <br />दोनों को आम पब्लिक के लिए 26 जनवरी से बाड़े में लाया जाएगा. कैमरे चलते रहे लेकिन इनकी मस्ती पर उसका कोई असर नहीं दिखा। <br /><br />Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol<br />Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm