<p>सागर. सागर जिले में डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही छात्राओं और पुलिस के बीच विवाद हो गया। छात्राएं वहां से नहीं हटने की जिद करने लगीं तो महिला पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कैरियर खराब करने की धमकी दे डाली। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस दौरान छात्राओं को अपशब्द भी कहे। विवाद से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। </p>
