Surprise Me!

जान जोखिम में डालकर नदी पार करतीं हैं छात्राएं

2019-08-10 132 Dailymotion

<p>भोपाल/रायसेन/बैतूल. प्रदेश में हुई जोरदार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। राजधानी और अंचल के कुछ जिलों में तेज बारिश के कारण कुछ मार्ग बंद रहे। वहीं सारंगपुर में तीन युवक बह गए। इनमें से एक बच गया, जबकि दो का सुराग नहीं लगा। बैतूल में भीमपुर ब्लॉक के गोरखीढाना में ताप्ती नदी और गोरखीढाना नदी पर पुल निर्माण नहीं होने के कारण बच्चे और ग्रामीण जान जोखिम में डालकर उफनदी नदी पार करने को मजबूर हैं। </p>

Buy Now on CodeCanyon