Mathura police arrestedkill accused Yogesh<br /><br /><br />मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में 8 अगस्त को हुई पांच साल के कृष्णा की हत्या का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल पर मिले चप्पल के आधार पर पुलिस मोहल्ले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो यह युवक बालक को जंगल में ले गया था जहां उसके साथ कुकर्म का प्रयास कर रहा था। जब उसने शोर मचाया तो उसे मार डाला। युवक पहले भी एक बालक की हत्या कर चुका है।<br />
