Surprise Me!

किशोरी को गांव वालों ने चोर समझकर पीटा

2019-08-12 77 Dailymotion

<p>बैतूल. जिले में आधी रात को एक किशोरी की चोर होने के शक में भीड़ ने पिटाई कर दी। आमला थाना इलाके के गांव बोरीखुर्द में बीती देर रात एक 17 वर्षीय किशोरी की भीड़ ने चोर समझकर पिटाई कर दी। किशोरी आधी रात के समय अपने गांव ढुटमुर से बॉयफ्रेंड से मिलने पड़ोसी गांव बोरीखुर्द पहुची थी। वहां से वापस लौटते समय किसी ग्रामीण ने उसे देखते ही चोर होने का हल्ला मचा दिया।इस पर इकट्ठी हुई भीड़ ने किशोरी पर लाठियों ,कुल्हाड़ी और चाकुओ से हमला बोल दिया।</p>

Buy Now on CodeCanyon