man beaten up by mob allegedly child theft in etawah<br /><br /><br />इटावा। यूपी के इटावा में लोगों ने बच्चा चुराने के आरोप में एक युवक को पकड़ लिया। भीड़ ने उसके हाथ—पैर बांधे और निर्वस्त्र कर जमकर पीटाई की। ग्रामीणों ने युवक को इस कदर पीटा कि वह आगे से चोरी न करने की कसमें खाने लगा। उसने भीड़ के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया। सूचना मिलने के काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आई। मामला मानवाधिकार नियमों के उलंघन से जुड़ा देख तत्काल एसएसपी ने थाने पर क्राइम ब्रांच के साथ पहुंचकर की घटना की जांच पड़ताल की।<br />