Surprise Me!

कार की टक्कर के बाद हवा में उछले बाइक सवार, सीए स्टूडेंट की मौत

2019-08-13 4 Dailymotion

ca-student-death-in-hit-and-run-case-at-trimurti-circle-jaipur<br /><br />जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में हिट एंड रन का सोमवार को एक और मामला सामने आया है। यहां के त्रिमूर्ति सर्किल पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे वे हवा में उछलते हुए सड़क पर जा गिरे। हादसे में एक युवक ने दम तोड़ दिया। दूसरे गंभीर रूप से घायल युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। <br />दुर्घटना थाना (पूर्व) के प्रभारी संजीव चौहान ने बताया कि हादसे में सीए की तैयारी कर रहे वैभव सिंहल (17) की मौत हो गई। घायल युवक का नाम प्रज्जवल डंगायच बताया जा रहा है। सोमवार सुबह 4 बजे दोनों दोस्त किसी बर्थडे पार्टी से घर लौट रहे थे। वे जेएलएन मार्ग पर त्रिमूर्ति सर्किल से एसएमएस अस्पताल की तरफ जा रहे थे। तभी सर्किल क्रॉस करते वक्त राजापार्क की तरफ से टोंक रोड की तरफ जा रही ईको स्पोर्ट कार ने उनकी पल्सर बाइक को टक्कर मार दी। वैभव व प्रज्जवल उछलकर सड़क पर गिर गए। इसके बाद कार वहां से निकल गई। <br /><br />

Buy Now on CodeCanyon