Surprise Me!

प्रसूता को लकड़ियों के सहारे झोली में लटका ले गए 3 KM

2019-08-14 985 Dailymotion

pregnant woman life at risk in sehore Madhya Pradesh<br /><br />सीहोर। हिन्दुस्तान 15 अगस्त 2019 को 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। वर्ष 1947 में भारत को आजादी मिलने के बाद से देश में काफी कुछ बदल गया। तरक्की के नए रास्ते खुल गए। हम चांद तक जा पहुंचे हैं, मगर मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के गांव पगारा के लोगों के पैरों में आज भी असुविधाओं की बेड़ियां हैं। इस कड़वी हकीकत का अंदाजा इससे सहज लगाया जा सकता है कि यहां एक प्रसूता को लकड़ियों के कपड़ा बांधकर ले जाना पड़ रहा है। ताजा उदाहरण मंगलवार सुबह सामने आया है।

Buy Now on CodeCanyon