mgnrega clerk caught on camera taking bribe in amethi<br /><br />अमेठी। यूपी के अमेठी में एक मनरेगा लेखाकार का घूस लेते हुए वीडियो सामने आया है। वायरल वीडीयो अमेठी के भेंटुआ ब्लाक के मनरेगा सेल से जुड़ा है। फिलहाल, रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आने के बाद कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। दरअसल, जब पीड़ित बाबू से फाइल पास कराने के लिए उनके चक्कर काटते-काटते तंग आ गया तो उसने रिश्वत की पेशकश की। जब बाबू इस पर राजी हो गया तो पीड़ित अपने एक साथी के साथ आफिस पहुंचा और पैसा देते हुए का वीडियो बनवाया।<br />