Surprise Me!

भोपाल के भदभदा बांध के गेट खुले

2019-08-16 73 Dailymotion

<p>भोपाल. राजधानी भोपाल समेत लगभग समूचे राज्य के इन दिनों भारी बारिश से बेहाल होने के चलते सड़कों पर सैलाब जैसा नजारा है। जबलपुर में बरगी डैम के 16 गेट खोलने पर नर्मदा नदी में बाढ़ से बारना नदी के पुल पर बैक वाटर आ गया। रायसेन का जबलपुर और भोपाल से सड़क संपर्क टूट गया है। बड़ा तालाब लबालब भरने से कलियासोत डैम के गेट सीजन में चौथी बार खोलने पड़े। 36 घंटे तक गेट खुले रहे। वहीं भारी बारिश की चेतावनी को लेकर गुना, अशोकनगर और राजगढ़ में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।  </p>

Buy Now on CodeCanyon