Surprise Me!

न्यूयॉर्क के सैलून में बजा ऋषि कपूर का गाना

2019-08-17 489 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. ऋषि कपूर पिछले 10 महीने से न्यूयॉर्क में हैं। वो कैंसर के इलाज के लिए इतने लंबे वक्त से वतन से दूर हैं। हाल ही में वो बाल कटवाने के लिए न्यूयॉर्क स्थित एक सैलून में पहुंचे। उन्हें देखते ही वहां मौजूद एक शख्स ने उन्हें पहचान लिया और एक्टर की फिल्म बॉबी के गाने मैं शायर तो नहीं... को बजाया। इस पूरे वाकैये को एक्टर ने अपने कैमरे को कैद कर लिया और ट्विटर पर इसे शेयर भी किया। वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा- 'मेरा गाना न्यूयॉर्क के सैलून में बज रहा है । एक रशियन मुझे देखते ही पहचान गया और उसने अपने नोट बुक से ये गाना बजा दिया।'  वीडियो पर ऋषि कुर्सी पर बैठे देखाई दे रहे हैं और सैलून में गाना बजता हुआ सुनाई दे रहा है। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। ऋषि अब कैंसर मुक्त हो चुके हैं और जल्द ही भारत आने वाले हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon