Surprise Me!

छुट्‌टी के बाद भी जिम मिस नहीं किया मलाइका ने

2019-08-17 671 Dailymotion

<p>मुंबई. 15 अगस्त और रक्षाबंधन की छुट्‌टी के बाद शनिवार को जुहू में अक्षय कुमार और विद्या बालन स्पॉट किए गए। मिशन मंगल की सफलता के बाद दोनों ने एक फोटो शूट कराया। अक्षय चेक्स के शर्ट में जबकि विद्या ने पहना लाल रंग का लहंगा पहने नजर आईं। स्टूडेंट ऑफ ईयर से डेब्यू करने वाली चंकी पांडे की बेटी अनन्या को रितेश सिधवानी के ऑफिस के बाहर देखा गया जबकिबांद्रा में जिम सेशन के बाद बहन अमृता के साथ नजर आईं मलाइका अरोड़ा। अमृता ने ब्लैक ऑउटफिट जबकि मलाइका ने पहन रखे थे जिम शॉर्ट्स। क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को भी उनके भाई क्रुणाल के साथ स्पॉट किया गया। दोनों जिम में वर्कऑउट कर अपनी नई नवेली लिम्बोर्गिनी से जाते दिखे<br /> <br /> </p>

Buy Now on CodeCanyon