Surprise Me!

छात्रों में रोजगार उन्मुख प्रतिभा को उजागर करता इंदौर का इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी

2019-08-19 1,308 Dailymotion

2003 मेंस्थापित हुए इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मध्यप्रदेश के 10 प्रमुख इंजीनियरिंग और साइंस कॉलेजों में से एक है। इस इंस्टीट्यूट का मूल मंत्र रोजगार उन्मुख प्रतिभा तथा व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना है। मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन, कंप्यूटर साइंस, सिविल इंजीनियरिंग आदि सभी विषय एक ही IIST में उपलब्ध हैं। इसका अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कैंपस, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम, खेलकूद एवं मनोरंजन के साधन आदि जैसी कई रचनात्मक गतिविधियों की सुविधाएं छात्रों को प्रदान की जाती हैं ताकिछात्रों का पढ़ाई के साथ कौशल विकास भी हो पाए। IIST में छात्रों को पढ़ाई के साथ जॉब के लिए भी तैयार किया जाता है ताकि उनके करियर को भी बेहतर मुकाम हासिल हो सके। आइए इस विडियो में देखें कि IIST कैसे छात्रोंमें को पढ़ाई के साथ भी रोजगार उन्मुख प्रतिभा भी विकसित करता है।

Buy Now on CodeCanyon