Surprise Me!

गन्ना किसानों ने बकाए को लेकर दिया पनियड मिल के गेट पर धरना

2019-08-19 4 Dailymotion

गन्ना मिलों द्वारा किसानों के बकाए न दिए जाने पर गन्ना काश्तकार गुस्से में है। इसी मुधे को लेकर अलग अलग किसान संगठनों द्वारा गुरदासपर की पनियड चीनी मिल का घिराव किआ गया। इस दौरान किसानों ने मिल के गेट के सामने बैठ कर जहां एक ओर मिल की आवाजाई रोक दी वहिं गेट के सामने बैठ कर मिल मैनेज मेंट ओर पंजाब सरकार के खिलाफ ज़ोरदार नारेबाज़ी की। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मिल द्वारा अभी भी किसानों का बकाया नहीं दिया जाता तो आने वाले समय में संघर्ष को और तेज़ किया जाएगा।<br /><br />वी.ओ :- पूरे मामले की जानकारी देते प्रदर्शनकारी किसानों ने आरटीआई के हवाला देते हुए बताया कि पंजाब की सरकारी और गैर सरकारी मिलों की ओर किसानों का 1200 करोड़ से भी अधिक की अदायगी बकाया है। जिस में 33 करोड़ रुपए अकेले गुरदासपुर के किसानों के बकाया हैं। जब कि माननीय हाईकोर्ट द्वारा सभी मिलों को साफ साफ आदेश दिए गए थे कि सभी किसान को 14 दिन के अंदर अंदर अदायगी कर दी जाए। लेकिन 2 साल बीत जाने के बावजूद पंजाब की सभी मिलों ने किसानों के बकाया का भुगतान नहीं किया। उन्हों ने कहा कि किसान पहले ही कुदरी आफतों के कारण घाटे की स्थिति झेलने को मजबूर हैं औऱ ऊपर से गन्ना मिलें किसानों का बकाया न देकर उन्हें और मुश्किल में डाल रही हैं। उन्हों ने कहा कि मिलों की इस मनमानी को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा और अगर अब भी किसानों को बकाए की अदायगी नहीं की जाती तो आने वाले समय में संघर्ष को और तेज़ किआ जाएगा

Buy Now on CodeCanyon