police-constable-died-during-training-in-bharatpur<br /><br />भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में स्थित बांसी पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान एक रंगरुट (कांस्टेबल) की तबीयत खराब हो गई, जिसको लेकर ट्रेनिंग ऑफसिर जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जवान की मौत की सूचना मिलते ही भरतपुर एसपी हैदर अली जैदी और एडिशनल एसपी मूल सिंह राणा मौके पर पहुंचे और मृतक रंगरूट के शव को मोर्चरी में रखवाया। मृतक जवान सीकर का रहने वाला था। पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। <br /><br />
