Watch video: Vadodara SRP Jawan beaten a autorickshaw driver on street<br /><br /><br />वडोदरा। गुजरात में वडोदरा के मकरपुर रोड़ स्थित सुसेन सर्किल के पास एसआरपी जवान ने एक रिक्शावाले को सरेराह पीटा। एसआरपी जवान कार में सवार था। पहले उसने कार से रिक्शे को टक्कर मारी, फिर नीचे उतरकर रिक्शेवाले पर रौब जमाने लगा। रिक्शेवाले को चांटे मारने लगा। मौके पर भीड़ जुटती रही, लेकिन वह रिक्शेवाले को पीटता रहा। लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो बाद में मकरपुरा पुलिस के पास भी पहुंच गया।<br />