Surprise Me!

छाता ताने खड़े 6 साल की बच्चे पर चढ़ी रिवर्स में आ रही कार, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

2019-08-22 4 Dailymotion

Watch video: Six years child Survived Surprisingly in car accident<br /><br /><br />सूरत। गुजरात में सूरत स्थित वराछा क्षेत्र क्षेत्र में एक 6 साल का बच्चा कार के नीचे आने के बावजूद बच गया। कार रिवर्स में चल रही थी, तभी वह बच्चे के ऊपर चढ़ गई। यह हादसा उस बच्चा के घर के सामने ही हुआ, जब दूसरे घर से कार चालक अपनी कार को बैक में ले रहा था। बच्चा हाथ में छाता लिए हुए था। ऐसे में वह कार के नीचे आने से बच नहीं पाया, उधर कार चालक को भी बच्चे का पता नहीं लग सका। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो अब सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है।<br />

Buy Now on CodeCanyon