man brutally assaulted in road rage case<br /><br />दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में रोडरेज के बाद लूटपाट का मामला सामने आया है। यहां अमित बग्गा नाम के एक युवक को अपनी कार में टक्कर मारने का विरोध करने महंगा पड़ गया। छह से अधिक दबंग युवकों ने उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। बता दें कि पीड़ित अपनी जान बचाने के लिए एक स्टोर के अंदर घुस गया तो आरोपी वहां भी पहुंच गए। दबगों ने उसे लोहे के पाइप से बुरी तरह पीटने के बाद आरोपी फरार हो गए। पिटाई की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।<br />
