<p>इंदौर. बीआरटीएस कॉरिडोर पर सोमवार को लगातार 11वें दिन भास्कर का ट्रैफिक जागरूकता अभियान चला। अभियान के तहत बीआरटीएस कॉरिडोर के विभिन्न चौराहों पर आईवीएफ और संस्था स्पर्श के सदस्यों के साथ ट्रैफिक पुलिस के जवान व अफसरों ने व्यवस्था संभाली।</p> <br /> <br /><p></p> <br /> <br /><p> </p> <br /> <br /><p>करीब साढ़े 11 किमी लंबे बीआरटीएस कॉरिडाेर के विभिन्न चौराहों पर तैनात वॉलेंटियर्स वाहन चालकों से "सर गाड़ी चलाते हुए हेलमेट लगाना बहुत जरूरी है। प्लीज कल से इसे लगाएं।' "दुर्घटना से बचने के लिए सीट बेल्ट का प्रयोग करें।' "आपने जेब्रा क्रॉसिंग पर गाड़ी रोकी है। कृपया इसे पीछे कर लें' आदि कहते नजर आए।</p>