Surprise Me!

महिला कलेक्टर ज्ञापन लेने नहीं पहुंचीं तो भाजपा सांसद बोले- पूर्व सांसद का चरण चुंबन करने पहुंच जाती

2019-08-27 7 Dailymotion

bjp mp refers to woman collector as sycophant says she used to kiss mps feet<br /><br />अशोकनगर-कोग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराकर सुर्खियों में आए , भाजपा सांसद डॉ केपी यादव के आज अशोकनगर जिले की महिला कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा को लेकर बोल बिगड़ गये।डॉक्टर के पी यादव भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुये थे हुआ ।अशोकनगर जिले में ग्राम पंचायतों के परिसीमन में अनियमितता के आरोप लगाकर भारतीय जनता पार्टी ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंची थी मगर भाजपाइयों को कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने ही नहीं दिया गया ।इसके बाद सांसद के पी यादव सड़क पर बैठकर धरना देने लगे और कलेक्टर को लाने की मांग पर लगाई इसी बीच मीडिया से बात करते करते अचानक सांसद केपी यादव के बोल कर गए श्री यादव ने कहा कि यह कलेक्टर पुराने सांसद के चरण चुंबन में लगी रहती थी। उनके मंचों पर फोटो खिंचवाने जाती थी। मगर एक सांसद वह खुद है, जिसका ज्ञापन लेने तक नहीं आई। इस तरह सांसद डॉ के पी यादव ने एक महिला कलेक्टर को लेकर अभद्र भाषा में अशोभनीय बात कही है ।जिसका सोसल मीडिया मेंविरोध किया जा रहा है।

Buy Now on CodeCanyon