policemen lift ill woman to ambulence by walking 3 km in etawah<br /><br /><br />इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पुलिसकर्मियों की उसने काम के लिए सराहना की जा रही है। दरअसल, इन पुलिसकर्मियों ने एक बीमार बुजुर्ग महिला की न सिर्फ मदद की, बल्कि उसे चारपाई पर लेटाकर तीन किलोमीटर का पैदल रास्ता तय करते हुए एम्बुलेंस तक पहुंचाया। वीडियो सामने आने के आद लोग इन पुलिसकर्मियों के काम की तारीफ कर रहे हैं।<br />