Surprise Me!

मध्यप्रदेश के खरगोन के तस्करों ने सवाई माधोपुर के लिए भेजी हथियारों की खेप

2019-08-29 1 Dailymotion

Rajasthan SOG seized Arms from Sawai Madhopur<br /><br />जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित एसओजी थाना पुलिस ने बुधवार को सवाई माधोपुर जिले में कार्रवाई करते हुए हथियारों के जखीरे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।<br /><br />राजस्थान एसओजी के एडीजी अनिल पालीवाल ने बताया कि पिछले काफी दिन से राजस्थान में दूसरे राज्यों से सप्लाई हो रहे अवैध हथियारों पर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मध्यप्रदेश से हथियारों की खेप सवाईमाधोपुर आने वाली है।<br /><br />सूचना पर एसओजी की एक टीम सवाई माधोपुर रवाना की गई, जिसे वहां पर मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध हथियार लेकर श्योपुर रोड से सवाई माधोपुर की ओर आ रहा है। टीम को मुखबिर के बताये हुलिए अनुसार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसको रोककर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम करौली निवासी प्रेम सिंह बताया।<br /><br />उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से 23 पिस्टल, मैग्जीन, 7 अतिरिक्त मैग्जीन, 2 साइलेंसर व 20 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।<br /><br />खरगोन से लाए गए थे हथियार<br /><br />आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि सभी हथियार मध्यप्रदेश के खरगोन से लाये गए। थे और सवाईमाधोपुर में सप्लाई किये जाने थे। आरोपी का पूर्व में भी हथियार तस्करी में शामिल होना सामने आया है। उससे हथियार लाए जाने व आगे सप्लाई किये जाने के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।<br />

Buy Now on CodeCanyon