लाइफस्टाइल डेस्क. हैदराबाद के खैरताबाद में तैयार हो रही है देश की सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा। इसकी लंबाई 61 फीट है। प्रतिमा में 12 सिर और 24 हाथ हैं। हर साल गणेश उत्सव समिति भव्य प्रतिमा तैयार कराती है। 7 घोड़े के साथ गणेश प्रतिमा को सूर्यदेव का रूप दिया गया है। प्रतिमा का निर्माण 120 दिन चलता है। इसकी तैयारी इसी साल 15 मई से हुई थी।</p>
