Surprise Me!

रामदेवरा मेला 2019: सरकार ने रामसा पीर के भक्तों को दी सौगात

2019-08-29 26 Dailymotion

baba-ramdev-fair-2019-in-jaisalmer-rajasthan<br /><br />जैसलमेर। राजस्थान के ऐतिहासिक मेलों में से एक बाबा रामदेव का मेला एक से 14 सितम्बर 2019 तक भरेगा। मेले की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने रामसा पीर के भक्तों को रामदेवरा के वार्षिक मेले के मौके पर बड़ी सौगात दी है।<br /><br />राजस्थान के जैसलमेर जिले में रामदेवरा मेला 2019 में आने पड़ोसी राज्यों श्रद्धालुओं के सवारी वाहनों को वाहन कर और विशेष सड़क कर में छूट मिलेगी। गहलोत सरकार ने इस विषय में वित्त विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।राजस्थान सरकार के निर्णय के अनुसार मेले में आने वाले अन्य राज्यों के सवारी वाहनों को वाहन कर और विशेष सड़क कर में छूट 14 दिन तक मिलेगी। पहले रामदेवरा मेले में आने वालों को प्रति वाहन 17 हजार रुपए देने होते थे उसकी इस बार 65 सौ रुपए ही देने होंगे। ऐसे में प्रति वाहन साढ़े हजार रुपए का फायदा होगा।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon