<p>इंदौर. सफाई में नंबर वन की हैट्रिक के बाद ट्रैफिक में भी नंबर वन बनाने के लिए बीआरटीएस पर 14वें दिन जागरूकता अभियान चला। गुरुवार को आईपीएस एकेडमी के साथ इंदौर राउंड टेबल और एकल युवा के 100 सदस्यों ने ट्रैफिक व्यवस्था संभाली। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के 70 जवान व अफसर भी तैनात रहे।</p>