Surprise Me!

मामूली बात को लेकर महिला को पीटा

2019-08-30 326 Dailymotion

<p>समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र का एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ। वीडियो में मिथिलेश यादव अपनी भाभी की जान लेने पर उतारू है। वह पहले महिला को लाठी से पीटता है फिर गला दबाकर मारने की कोशिश करता है। </p> <br /> <br /><p> </p> <br /> <br /><p>लाठी से हुई पिटाई के चलते महिला जमीन पर गिर जाती है तो मिथिलेश उसका गला पकड़ लेता है। वह एक हाथ से महिला का गला दबाता है और दूसरे हाथ से पीटता है। इस दौरान वह अपना पूरा जोर लगाकर महिला को घुटने से मारता है। वहशी के हाथों मां को पीटते देख बच्चे रोते-बिलखते हैं, लेकिन इसका कोई असर नहीं होता। इस दौरान एक महिला बच्चे को गोद लिए पिट रही महिला को बचाने की कोशिश करती है, लेकिन उसकी कोशिश काम नहीं आती। गांव के दर्जनों लोग खड़े होकर तमाशा देखते हैं, लेकिन कोई महिला को बचाने को आगे नहीं आता। </p> <br /> <br /><p> </p> <br /> <br /><p>बताया जा रहा है कि घटना वार्ड संख्या 6 में 28 अगस्त को घटी थी। मामूली बात को लेकर मिथिलेश की कहासुनी बड़े भाई की पत्नी से हुई थी। इसके बाद मिथिलेश ने उसकी पिटाई की। वीडियो सामने आने के बाद समस्तीपुर मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार ने बिथान थाने की पुलिस को मालमे की जांच करने का आदेश दिया है। पुलिस ने मिथिलेश को गिरफ्तार कर लिया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon