Surprise Me!

आजम खान की बड़ी बहन पुलिस से बोली, 'डीएम आकर मुझे शूट करें

2019-08-31 1,390 Dailymotion

azam-khan-sister-said-to-the-police-dm-come-and-shoot-me<br /><br />रामपुर। रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की बड़ी बहन निखत अफलाक को शुक्रवार को पुलिस ने हिरासत में लिया और थाने ले गई। इस दौरान निखत अफलाक ने पुलिस कहा, डीएम आकर मुझे शूट करें। बता दें कि शुक्रवार को निखत अफलाक को पुलिस द्वारा कथित तौर पर जबरन थाने ले जाने की बात सामने आई थी। हालांकि, किस मामले में यह कार्रवाई की गई है यह अभी साफ नहीं हो पाया है।<br />नसरीन ने बताया कि निखत अपने घर में खाना खा रही थीं। दो पुलिसकर्मी आई और बिना कुछ बताए उन्हें जबरन ले जाने लगीं। निखत का खाना नीचे गिर पड़ा। उन्होंने बताया कि निखत की उम्र 70 साल है। वह रिटायर्ड टीचर हैं। न उनके घर में पति है न बच्चा है। बता दें, पुलिस ने ये कार्रवाई क्यों की है, ये अभी स्पष्ट नहीं है। वहीं, पुलिस मामले में अभी कुछ नहीं बोल रही है।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon