<p>विष्णु शर्मा/ जयपुर. पीएम नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान को सपोर्ट करने के लिए साउथ वेस्टर्न कमांड के नए आर्मी कमांडर इन चीफ है लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर ने गजब का जब्बा दिखाया। राजस्थान में नया पदभार ग्रहण के लिए वे ना विमान से और नाहीं किसी कार से बल्कि अपनी दोनों बेटों व अन्य अफसरों के साथ नई दिल्ली से करीब 280 किलोमीटर साइक्लिंग कर रविवार को जयपुर पहुंचे। </p>