lucknow/ias-officer-umesh-pratap-singh-wife-extreme-step<br /><br />लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब सूडा के निदेशक व प्रोन्नत आईएएस उमेश प्रताप सिंह की पत्नी अनीता सिंह का गोली लगा शव मिला। गोली उनके सीने से आर-पार हो गई थी। घरवाले मौत को आत्महत्या बता रहे हैं। वहीं, पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्थितियां साफ होंगी।<br /><br />जानकारी के अनुसार, घटना चिनहट थाना क्षेत्र की है। यहां 3/127 विकल्पखंड में आईएएस अधिकारी उमेश प्रताप सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। उमेश प्रताप सिंह दस दिन पहले ही पीसीएस से आईएएस अधिकारी हुए हैं। वह वर्तमान समय में सूडा में डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं। रविवार को वह पत्नी अनीता सिंह (42) और बेटे आशुतोष सिंह के साथ घर पर ही थे। दोपहर के वक्त कमरे से अचानक गोली चलने की आवाज आई तो घर में हड़कंप मच गया। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उमेश ने चिल्लाते हुए दरवाजा खटखटाया, ना खुलने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो अनीता खून से लथपथ पड़ी थी। आनन फानन में उन्होंने बेटे के साथ पत्नी को उठाया और ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे यहां अनीता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।<br /><br />