Surprise Me!

लुकाछिपी खेल रहे छात्र को डिग्गी में भरकर भागा बच्चा चोर, भाई ने यूं बचाई जान

2019-09-02 3 Dailymotion

student saves brother from child lifter in prayagraj<br /><br /><br />प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बच्चा चोर गिरोह की खबरें आने, दर्जनों निर्दोषों के पिटने के बाद प्रयागराज से सनसनीखेज खबर है। यहां रविवार को साबुन बेचने वाली एक गाड़ी से बच्चा चोर पहुंचे और प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को डिग्गी में भरकर भाग निकले। हालांकि, किडनैप हुए छात्र के भाई ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने वाहन चालक को दौडाकर पकड़ लिया। छात्र को डिग्गी से बाहर निकालने के बाद चालक की जमकर पिटाई की गई और पुलिस को सूचना दी गई। मामले में पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।<br />

Buy Now on CodeCanyon