girlfriend killed boyfriend after betrayal in love<br /><br />मऊ। यूपी के मऊ में 27 अगस्त को अशोक उर्फ जग्गू यादव की चाकू मार कर दो लड़कियों ने हत्या कर दी थी। लेकिन वो दोनों कौन थीं और क्यों हत्याकांड को अंजाम दिया, यह पुलिस के लिए गुत्थी बनी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाकर हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक, प्यार में धोखा देने पर अशोक की हत्या उसकी प्रेमिका ने अपनी सहेली के साथ मिलकर की थी।<br />