<p>सीहोर. पेशवाकालीन स्वयंभू चिंतामन गणेश मंदिर में सोमवार से गणेशोत्सव शुरू हो गया। मंदिर के किनारे की तरफ मेला स्थल बनाया गया है। जहां पर प्रसादी के अलावा खाद्य सामग्री की दुकानों के अलावा महिलाओं और बच्चों के खेल-खिलौने की दुकानें लगी हैं। सुबह से ही श्री गणेश के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा है। </p>